दीपावली मिलन समारोह में डिजीटल डायरी ऐप का विमोचन
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
जोधपुर एसोसिएशन चेन्नई का दीपावली मिलन समारोह चंद्रपुरी में आयोजित हुआ जिसकी की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। अध्यक्ष ललेश कुमार कांकरिया ने स्वागत भाषण दिया। समारोह में एसोसिएशन की डिजीटल डायरी ऐप का विजय राजा, ललित भंडारी परिवार, शरद मेहता परिवार एवं कमलपत राज भंडारी ने विमोचन किया।
डायरी ऐप का पूरा कार्यक्रम तरुण मेहता एवं पंकज मेहता ने तैयार किया जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा इनकी सराहना की गई। समारोह में दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 5 छात्रों को ललेश कुमार अभिषेक कुमार कांकरिया परिवार द्वारा उनको सिक्के एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
आगामी कार्यक्रम के तहत 72 जिनालय में दर्शन करने के लिए संघ ले जाने की घोषणा की गई। मनमोहनचन्द सुराणा ने संघपति बनने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। सचिव के. एल. जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Very good information. Lucky me I ran across your blog by chance (stumbleupon).
I’ve book-marked it for later! http://www.resimliprogramlar.com/4496/turmeric-scrumptious-in-curry-sketchy-as-medicine
Thanks