त्योहारों की शॉपिंग के लिए स्टाइल बाजार ही सही जगह
दो दिवसीय डीजाइनर एक्जीभीशन का अंतिम दिन
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
त्योहारों में मौसम में अगर आपको बेहतरीन डीजाइनर कपड़े, अभुषण, घर के सजावट के सामान आदि खरीदने है तो इसके लिए सबसे बेहतरीन जगह कोई है तो वह स्टाइल बाजार है। दो दिवसीय डीजाइनर प्रदर्शनी की शुरुआत चेन्नई के होटल हयात रीजेंसी में मंगलवार को हुई। इसका उदृघाटन अभिनेत्री मीरा मिथून ने किया। इस मौके पर कई और नामी हस्तियां वर्ष हर्सनी, नेहा नायर, ऊमा मुतुसामी, शीतल जैन, सुष्मा जैन व स्टेला भी मौजूद थी।
दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में 70 भारतीय डीजायनरों की के कलेक्शन मौजूद हैं। प्रदर्शनी की आयोजन समिति की सदस्य शीतल जैन ने बताया कि प्रदर्शनी के पहले दिन ही सात हजार लोग आए और उन्हें आशा है कि यह संख्या दूसरे दिन दुगुनी होगी।
प्रदर्शनी में 70 स्टॉल लगे हैं, जिसमें देशभर से डीजनाइरों के उत्पाद हैं। इनमें 20 एसे स्टॉल है जो पहली बार चेन्नई आए हैं। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण डीजाइनर ज्वेलरी, मेन्स एंड वुमन्स वियर के अलावा गिफ्ट और दिवाली के लिए सजावट व तोहफे हैं।
प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण जयपूर से वाइब्रेंट, वसंती, जयपुरिया वेडिंग कलेक्शन, आभुषणों के लिए अतरंगी, दिल्ली से दीपा ठाकुर के मेन्य वीयर, अहमदाबाद से एलिगेंट जो सूट विशेषज्ञ हैं, बेंगलुरु की प्रींसेसरीज, चेन्न्ई की हेमा लुनावत, मुम्बई की जीने संगजय गांधी की इंडिया फ्यूजन वीयर की स्टॉल रहीं जहां लोगों की काफी भीड़ देखी गई।