आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
महानगर के प्रसिद्ध साहित्यिक समारोह चेन्नई लिट्रेरी फेस्टिवल (सीएलएफ) की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 8 से 10 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन मद्रास विश्वविद्यालय में किया जाएगा।
चेन्नई लिट्रेरी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित होने वाले इस समारोह में महानगर एवं इसके आस-पास के लगभग 30 महाविद्यालय भाग लेगें। तेनाम्पेट स्थित जेबीएएस महिला महाविद्यालय में आयोजित समापन समारोह के दौरान मद्रास विश्वविद्यालय के कुलपति पी. दुरैसामी पुरस्कार वितरित करेंगे।
शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएलएफ के अध्यक्ष आर.जे. कुमारवेल ने बताया कि सीएलएफ के इस छठे संस्करण से पहले पांच बार इसका सफल आयोजन किया जा चुका है।
इस साहित्यिक आयोजन को सफल बनाने में युवाओं और विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों मानवीय मूल्यों से जोड़ते हुए आनंद प्रदान करना है। इस दौरान वहां संस्थापक जी. ओलिवन्नन, पूर्व अध्यक्ष लता राजन एवं सचिव सुधाकर भी मौजूद थे।
Leave a Reply