कोस्टगार्ड ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए की क्विज कंपीटीशन
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
भारतीय तटरक्षक बल द्वारा स्कूली बच्चों के लिए क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कोस्टगार्ड के सागर जहाज में आयोजित की गई, जिसमें चेन्नई के 22 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मेंं विजेता केंद्रीय विद्यालय आवड़ी के विद्यार्थी रहे। श्री शंकरा सेकंडरी स्कूल दूसरे और बालविद्या मंदिर तीसरे स्थान पर रही।
विजेता विद्यार्थियों को कलाक्षेत्रा फाउंडेशन की निदेशक रेवती रामचंद्रन ने पुरस्कार दिया। इस मौके पर कोस्टगार्ड रिजन (ईस्ट) के कमांडर इंस्पेक्टर जनरल एस. प्रमेश भी मौजूद थे। यह प्रतियोगिता भारतीय तटरक्षक बल के 43वें राइजिंग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। इस दौरान कई और कार्यक्रमों का भी हुए।
प्रतियोगिता का उद्देश्य करंट अफेयर्स के साथ वैज्ञानिक स्वभाव और जिज्ञासा के बारे में विद्यार्थियों की जागरूकता की जांच करना था। प्रमोद ने कहा कि हम इन कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों में कोस्टगार्ड को बतौर कॅरियर ऑप्शन जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं।