कॉमेडी नाइट विद राजू श्रीवास्तव ने जमाया रंग
राजू श्रीवास्तव के हास्य के पंचिंग ने लोगों को हसी से लोटपोट कर दिया। लोग राजू श्रीवास्तव के इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर—दूर से आए हुए थे।
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हाल ही में सादर नमस्कार मद्रास रॉयल क्लब कॉमेडी नाइट विद राजू श्रीवास्तव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बात कैफ द्वारा प्रायोजित इंडिया साफी वीर जारा द्वारा सह प्रायोजित अरिहंत शर्ट एवं शीशा वर्ल्ड के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मेलापुर स्थित म्यूजिक अकैडमी में किया गया।
कार्यक्रम के शुरूआत में वीआईपी, सुरेश अलबेला एवं गायिका आकांक्षा जाचक ने अपनी प्रस्तुति दी जिसने लोगों को मंमुग्ध कर दिया। वीआईपी ने 60 से ज्यादा कलाकारों की आवाज निकालकर लोगों को अपनी कला का दीवाना बना दिया। उन्होंने देश भक्ति की धुन के रूप में मार्च पास्ट को अपने मुख ध्वनी द्वारा बिना किसी साजो सामान से निकाला। इसके बाद राजस्थान के कोटा से आए हास्य व्यंग के धनी सुरेश जी अलबेला की प्रस्तुति हुई और उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव के हास्य के पंचिंग ने लोगों को हसी से लोटपोट कर दिया। लोग राजू श्रीवास्तव के इस कार्यक्रम को देखने के लिए काफी दूर—दूर से आए हुए थे।
कार्यक्रम देखने के बाद लोगों से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो सबका यही कहना था कि छुटृी के दिन घर से बाहर आकर उनके पैसे और समय की पूरी वसूली हुई। लोगों ने सभी कलाकारों के प्रस्तुति की सराहना की पर इसमें विशेष आकर्षण राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी ही थी।
कार्यक्रम में सजन राज, कमलाबाई मेहता, दीपचंद पप्पूसा लुनिया, सागरमल खाबिया, महावीर चंद दर्डा, उत्तम चंद राठौड़, प्रकाश चंद सेठिया, संस्था के अध्यक्ष निर्मल नाहटा, रतन कटारिया, राकेश दर्डा, रमेश दर्डा, कुशल खाबीया, दिलीप चंदन मौजुद थे। संस्था के पदाधिकारी मनोज जैन, सुशील बाघमार, राजू बोरा, श्रीपाल जैन, रमेश दोषी, उत्तम कटारिया, दिलीप चंदन, महेश मेहता, ज्ञान मेहता, मुकेश मेहता, प्रशांत चौघड़िया की मेहनत से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाया।