आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) चेन्नई की 58वीं बैठक हाल ही सवारी डिब्बा कारखाना (आईसीएफ) के एडब्ल्यूटीआई आडिटोरियम में हुई जिसकी अध्यक्षता बैठक दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक राहुल जैन ने की।
स्वागत भाषण में दक्षिण रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने वर्ष के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं, तकनीकी सेमिनारों, कवि सम्मेलनों एवं अन्य उपलब्धियों का उल्लेख किया और सदस्य कार्यालयों में हो रहे हिन्दी कार्यों की सराहना की।
समिति के सदस्य-सचिव डॉ. दीनानाथ सिंह ने सदस्य-कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा प्रस्तुत की। क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, कोचीन के उप निदेशक के.पी. शर्मा ने राजभाषा द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर की जानकारी देते हुए ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने पर जोर दिया।
नराकास के अध्यक्ष और दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक राहुल जैन ने समिति के उपलब्धिपूर्ण कार्यों पर प्रसन्नता ज़ाहिर की। साथ ही राजभाषा के सतत विकास के लिए सभी कार्यालय प्रधानों को राजभाषा संबंधी निरीक्षण करने एवं संबंधित दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर उन्होंने समिति की ई-पत्रिका ‘स्वर्ण दीपिका’ का विमोचन किया एवं अंत्याक्षरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
Leave a Reply