आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा चेन्नई में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 21 अगस्त 2018 को आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया, तरमणि के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों से अनेक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सर्वप्रथम, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव एवं दक्षिण रेलवे मुख्यालय के उप महाप्रबंधक डॉ. दीनानाथ सिंह ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के निदेशक, डॉ. संजय त्यागी,निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो. अशोक कुमार द्विवेदी तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
एसटीपीआई के निदेशक डॉ. संजय त्यागी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कार्यालयों के कामकाज में हिंदी की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि अगर हमारा संकल्प दृढ़ हो तो तकनीकी कार्य सहित हर कामकाज में हिंदी का प्रयोग संभव है ।
चेन्नै जैसे हिंदीतर भाषी शहर में बहुत सारे कार्यालय अपने कामकाज में हिंदी का सफलतापूर्वक प्रयोग कर भी रहे हैं।
इस आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को उनके भाषण का विषय मंच पर तत्काल दिया गया जिस पर उन्हें शीघ्र बोलना था। प्रतियोगिता के बाद निर्णायकों ने आशुभाषण के विषय और प्रतिभागियों के निष्पादन पर विचार प्रकट किए। इस प्रतियोगिता का सभी प्रतिभागियों एवं श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया।