आरवाईए कास्मो इलाइट रहे ‘एलोक्युएंस’ के टाइटल विनर

श्रेया जैन, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

रवाईए कास्मो इलाइट ‘एलोक्युएंस’ के टाइटल विनर रहे। अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस के उपलक्ष पर आरसीसी डिवा की ओर से हाल ही में विशेष प्रकार के कार्यक्रम ‘एलोक्युएंस’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चेन्नई में रहने वाले राजस्थानी समुदाय के लोगों के लिए विचारक, अकादमिशियन, दार्शनिक, कवि और रैप कलाकारों को एक मंच पर लाना था।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कलाकरों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आरसीसी डिवा के चेतन मोदी, आरसीसी मैगनम के प्रशांत बोथरा, आरवाईए कास्मों इलाइट से भावना जैन व अनु गादिया, आरवाईए कास्मों से चंदना सिंध्वी, आरसीसी के प्रीता जावेर, आरवाईए कास्मो इलाइट के निता गोदा पहले स्थान पर रहे।

वहीं दूसरे स्थान पर आरसीसी के राकेश मोहता, आरवाईए कास्मो इलाइट के प्रीतिका मुनोथ, मिस्टर एंड मिसेस के वर्षा मुंद्रा, आरवाईए कास्मो इलाइट के स्नेहा खिचा, आरसीसी डिवा की संगीता बैध, आरवाईए के विवेक बाम्ब, आरसीसी डिवा के आलोक बिसानी रहे। कार्यक्रम का आयोजन रोयपेट स्थित होटल डेक्कन रीजेंसी में 2 मार्च को किया गया।

गुप्त व सूक्ष्म लिंगवाद, अपराधबोध, मीटू, क्या शादी लड़कियों के उड़ान पर पूर्णविराम है, ही फॉर शी या शी फॉर ही, इंटरनेट आदि विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में उद्योगपति और समाज शिक्षाविद अभय श्रीश्रीमाल, लाइफ कोच पूजा पूणित गुप्ता, वेडको की संस्थापक कादाम्बरी सतिश, नवाबजादा मोहम्मद आसिफ अली, जोसफीन जोसेफ और कृपा धर्मराज थे।

कार्यक्रम में आरसीसी, आरसीसी प्लेटिनियम, आरसीसी डिवा, आरसीसी मैगनम, आरवाईए, आरवाईए कॉस्मों, आरवाईए कास्मो इलाइट, मिस्टर एंड मिसेस ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *