होमगॉर्ड दिवस पर रक्तदान शिविर
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। जिले में 56वें होमगॉर्ड दिवस के उपलक्ष पर दरगहमिट्टा स्थित उमेशचंद्रा कॉनफेरेन्स हॉल में रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरभारूडू ने कहा कि हमसबकों मौका मिलने अवश्य रूप से रक्त दान करना चाहिए।
एसीएसआर सरकारी ब्लड बैंक के नेतृत्व में बुधवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर में 27 होमगॉर्ड ने रक्तदान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे एक रक्तदान से कई की जि़न्दगी बच सकती है। कार्यक्रम के दौरान अलग अलग विभाग को पुलिस अधिकारी उपस्तिथ हुए।
कोरेस्पोंडेंट ऑफ़ होमगॉर्ड छिट्टैया जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने मिले।
छिट्टैया ने कहा की होमगॉर्ड के लिया कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताते हुए कहा की सरकार द्वारा उनके लिए शुरू की गयी योजनाए अमल हो रही है। होमगॉर्ड के घर में शादी या कसी भी तरह की स्वस्थ समस्या होने पर पांच हज़ार रूपए दिए जारहे है।
होमगॉर्ड बच्चो की प्रतिभा को देख कर उन्हें 1000 से 2000 रूपए तक छात्रवृत्ति दी जारही है। किसी भी होमगॉर्ड की मौत पर 15000 रूपए और किसी दुर्घटना में मौत पर 20000 रूपए नकद राशि दी जाएगी। पुलिस रिटायरमेंट में होमगॉर्ड को आरक्षण दिया जाएगा कर के कहा।