व्यवसाय नहीं सेवा है हमारा मिशन: भरत मरलेचा
INN/Chennai, @Infodeaofficial
विकसित देश बनने की होड़ में हम अपनी परंपराओं और पौराणिक विधाओं का अभ्यास छोड़ते जा रहे हैं और यही सबसे बड़ा कारण है हमारे अस्वस्थ होने का। हमारे खानपान में अब पहले जैसी वह बात नहीं रही, अब जो भी खाद्यान्न हम खाते हैं उसमें कई प्रकार के केमिकल मिक्स होते हैं। पिछले 25-30 सालों में हमारे दिनचर्या और जीवन शैली में जो बदलाव आया है वह भी एक प्रमुख कारण है लोगों का विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होना। एक जमाना हुआ करता था जब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए पैदल जाते थे या फिर साइकिल का प्रयोग करते थे, इससे हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहता था लेकिन आधुनिकीकरण के इस दौर में हमसे वह सब छूटता गया। स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग और जागरूक करने के लिए हमारा यह अनोखा प्रयास है, जिसके तहत हम व्यवसाय के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी काम करेंगे।
चेन्नई के रॉयपेट में हाल ही में एक साइकिल स्टोर का लॉन्च हुआ है। इस लॉन्च के मौके पर भरत मार्ले चा ने बताया कि 1028 ब्रांड की साइकिल पूरे भारत में एक अनोखा प्रयास है। इस ब्रांड के सभी साइक्लो की डिजाइन यहां हम लोगों ने तैयार की है। जिसका निर्माण फिलहाल ताइवान चीन और वियतनाम जैसे देशों में होता है। वहां से इनके पार्ट्स को चेन्नई मंगवा कर असेंबल किया जाता है लोगों का रिस्पांस देखने के बाद हमने सारी निर्माण कार्य भारत में शुरू करने की योजना बनाएंगे। इस ब्रांड के क्रिएशन में चार लोगों की अहम भूमिका है जिसमें लालस कंपनी के मदन लाल, पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील मरलेचा व विवेक अग्रवाल और भरत मरलेचा शामिल हैं जिनका टू व्हीलर शोरूम है।
भरत बताते हैं कि हमारे यहां साइकिल की विभिन्न प्रकार के डिजाइन और वैरायटी मौजूद हैं। ब्रांड का लॉन्च हमने केवल व्यवसाय के लिए नहीं बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए किया है। यही कारण है कि हम लोगों को स्वास्थ्य और साइकिलिंग के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन करते रहेंगे जिससे लोगों को स्वस्थ्य और साइकिलिंग के प्रति जागरूकता आए। अभी हमने पहली शुरुआत चेन्नई से की है लेकिन हमारी योजना है कि पूरे भारतवर्ष में इस ब्रांड की मौजूदगी हो।