वैक्सीन से पहले मधुमेह रोगिओं के लिए सलाह
मधुमेह से ग्रस्त लोगों के लिए वैक्सीन और भी जरूरी
Ritesh Ranjan,INN/Chennai,@royret
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है, इसके लिए किसी चिकित्सीय सलाह का इंतजार न करें। यह कहना है चेन्नई के जाने-माने डायबेटोलॉजिस्ट डॉ विजय विश्वनाथन का। डॉ विजय विश्वनाथन ने इंफोडिया के साथ खास बातचीत में बताया कि कोरोना महामारी ने विश्व भर में तबाही मचा रखा है, इससे बचने के लिए जरूरी है कि हम वैक्सीन समय से ले लें। यह सलाह सभी के लिए जरूरी है लेकिन खासतौर पर मधुमेह से ग्रस्त लोगों के लिए यह और भी जरूरी है।जो लोग डायबिटीज से ग्रस्त होते हैं उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, ऐसे में कोरोना महामारी उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए मेरी सलाह है कि बिना किसी चिकित्सीय सलाह के आप जितनी जल्दी से जल्दी हो सके वैक्सीन लगवाएं।
मधुमेह रोगियों को ज़्यादा सावधान रहने की जरूरत
डॉ विजय विश्वनाथन बताते हैं कि जब से यह महामारी आई है तब से उन्होंने गौर किया है कि जो लोग डायबिटीज से ग्रस्त हैं वे अपने स्वास्थ्य को लेकर कम सावधानी बरत रहे हैं। जबकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि ऐसे माहौल में ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है।
समय पर दवाई एवं इंसुलिन
भारत में करीबन 6 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं। इनमें से अधिकांश बुजुर्ग हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए कोरोना से संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। इसलिए मेरी सलाह है कि वे समय पर अपनी दवाइयां और इंसुलिन लेते रहें साथ ही जितनी जल्दी हो सके वैक्सीन का दोनों डोज ले लें। जो भी डायबिटीक व्यक्ति कोरोना से ग्रसित होता है उन्हें स्टेरॉयड का डोज दिया जाता है जो कि शरीर में शुगर की मात्रा और बढ़ा देता है। जो कोरोना संक्रमित लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित होता है। इसलिए जरूरी है कि हम शुगर पर नियंत्रण रखें। जो लोग इन अफवाहों पर विश्वास रखते हैं कि वैक्सीन का डोज लेना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है उनके लिए मेरी यही सलाह है कि वह इस पर विश्वास न करें।
बुज़ुर्गों को बाहर से आने वाले व्यक्ति के संपर्क में कम आने दें
वही गर्भवती महिलाओं के लिए उनकी सलाह यही है कि शुगर पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ वे वैक्सीन का डोज जरूर लें, इससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहेगा। डॉक्टर विश्वनाथन बताते हैं कि जो लोग मधुमेह रोग से ग्रसित हैं उनके लिए जरूरी है कि वे अपने शुगर पर कंट्रोल रखें। समय-समय पर शुगर लेवल की जांच करते रहें। जितनी जल्दी से जल्दी हो सके वैक्सीन का दोनों डोज ले। इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें। जिसमें मुंह पर मास्क लगाना, एक नियमित अंतराल पर हाथ धोना, एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। यही नहीं घर में यदि आपके साथ बुजुर्ग रहते हैं तो उन्हें बाहर से आने वाले व्यक्ति से जितना हो सके कम संपर्क में आने दें।