चेन्नई के ताम्बरम स्थित साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एप रुद्रम के लांच के बाद किसान नेताओं ने मक्कल निधि मइयम के अध्यक्ष कमल हासन से मुलाकात की।
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु फामर्स फेडरेशन द्वारा त्रिची में आयोजित होने वाले लोन वेभियर कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे अभिनेता कमल हासन। फार्मस लिगल मुवमेंट के संस्थापक चेयरमैन अशोक लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु के किसानों की दिन ब दिन बिगड़ती हालत को देखते हुए और किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सरकार पर दवाब बनाने के लिए इस कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
चेन्नई के ताम्बरम स्थित साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एप रुद्रम के लांच के बाद किसान नेताओं ने मक्कल निधि मइयम के अध्यक्ष कमल हासन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान किसानों ने अभिनेता के सामने अपनी समस्या रखी।
उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह सरकार से उनका लोन माफ करने की गुजारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को इंडिविडुअल क्राप इंस्योरेंस योजना को जल्द लागु कर देना चाहिए, इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
इसके अलावा सरकार को कोशिस करनी चाहिए कि चीनी मिल और तमिलनाडु के किसानों के बीच भुगतान के मसले को जल्द हल किया जाना चाहिए।
इस मुलाकात में करीब हजार किसान, महिला इकाई के सदस्य और लगभग 800 खेती मजदूर भी शामिल थे। जिसका नेतृत्व अशोक लोढ़ा और किसान संघ के अध्यक्ष देवसिगमनी ने किया।
Leave a Reply