रेल सेवाओं का लाभ यात्रियों तक पहुंचाने के लिए हिंदी आवश्यक: आर कुलश्रेष्ठ
दक्षिण रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
रेल सेवाओं का लाभ आम जनता और यात्रियों तक पहुंचाने के लिए हिंदी में कामकाज का होना अत्यंत आवश्यक है। दक्षिण रेलवे मुख्यालय में हाल ही में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की आयोजित बैठक में हिस्सा लेते हुए दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक श्री आर कुलश्रेष्ठ ने कहा कि रेलवे के तकनीकी कामकाज में सरल हिंदी के प्रयोग पर बल दिया।
एस विष्णु शर्मा, आईएनएन/चेन्नई, @SVS037
उन्होंने रेलवे द्वारा राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में नित्य नई उपलब्धियों के लिए सदस्यों को बधाई दी। इस बैठक के बाद क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों के लिए ओपन हाउस क्विज़ का भी आयोजन किया गया जिसे प्रतिभागियों ने खूब पसंद किया।
इस बैठक की अध्यक्षता दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक श्री आर के कुलश्रेष्ठ ने की। बैठक में दक्षिण रेलवे मुख्यालय के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। मुख्यालय के अलावा समिति की इस बैठक में चेन्नै, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, सेलम, पालक्काड और तिरुअनंतपुरम मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित इस रेलवे की सभी कर्मशालाओं के मुख्य कर्मशाला प्रबंधक एवं अन्य यूनिटों के प्रशासनिक प्रधान भी उपस्थित थे।
इस बैठक की शुरुआत दक्षिण रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार के स्वागत भाषण से शुरू हुई। तत्पश्चात इस रेलवे के उप महाप्रबंधक डॉ. दीनानाथ सिंह ने पिछली तिमाही की गतिविधियों की पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। बैठक में समिति द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के विविध पहलुओं की समीक्षा की गई।