राज्य भर की सरकारी गल्र्स स्कूलों में लगेगी नैपकिन वेंडिंग मशीनें
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
केरल के बाद तमिलनाडु दूसरा ऐसा राज्य है जिसने अपने सभी सरकारी मिडिल, हाई और हायर सेकंडरी गल्र्स स्कूलों में नैपकिन वेंडिंग मशीनेें लगाने की योजना बनाई है।
शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष से राज्य सरकार द्वारा स्कूली छात्राओं के लिए इलेक्ट्रिक इंसाइनेरेटर्स लगाए जाएंगे जिनकी सहायता से छात्राएं नैपकिन प्राप्त कर सकेंगी। इस योजना का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को साफ-सुथरी सेनेटरी नैपकिन प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि किशोरी छात्राओं के मासिक धर्म में स्वच्छता सरकार के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय बन चुका है। निविदाओं के तहत मशीनों को खरीदा जाएगा। यह योजना इंसाइनेरेटर्स की सफलता पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराना छात्राओं के लिए मददगार साबित होगा। इंसाइनेरेटर्स और नैपकिन वेंडिंग मशीन के अलावा कप-बोर्ड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जहां पर उपयुक्त नैपकिन समेत अन्य चीजें रखी जा सकेंगी। जल्द ही इस योजना की औपचारिक घोषणा की जाएगी।