INN/Chennai. @Infodeaofficial
महिलाए घर का और घर के लोगों का ध्यान रखती है लेकिन इस भाग दौर में वे अपना ही ध्यान रखना भूल जाती है। यही कारन है की महिला के शरीर में कई बीमारियां घर कर जाती है जिसकी जानकारी उन्हें या घरवालों को तब लगती है जब वह गंभीर रूप ले लेती है। इसलिए जरुरी है की महिलाऐं घर के साथ साथ अपना भी ध्यान रखे। महिलों के लिए आयोजित ब्रेस्ट कैंसर शिविर में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई की अन्य भाषा विभाग की सचिव दीप्ती सांघवी ने कहा की एक महिला अगर बीमार हो जाय तो पूरा घर परेशान हो जाता है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55वे पुण्यतिथि के अवसर पर महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन दीप्ती सांघवी के घर पर किया गया। इस जागरूकता और जाँच शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई की अन्य भाषा विभाग और लाइफलाइन अस्पताल के संयुक्ततत्वाधन में किया गया। शिविर में 28 महिलाओं का जांच किया।
Leave a Reply