मधुमेह के क्षेत्र में अनुसंधान की जरूरत पर बल
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficia
डा.मोहन्स डायबिटीज रिसर्च विंग तथा डिकीन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुक्रवार को डायबिटीज रिसर्च ए फरटाइल फील्ड विथ न्यूमेरस ऑपरच्यूनिटीज पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के जरिए रिसर्च के अवसरों को खोजना तथा महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाया गया जहां प्रगति की तत्काल जरूरत है। कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर ऑस्ट्रेलियन कोन्सुल जनरल सुसान ग्रेस, डिकीन के वीसी जेन डेन होल्लाडेर, डेविड ऑस्टिन तथा एमडीआरएफ के अध्यक्ष वी.मोहन, डा.आर.एम.अंजना एवं एस.पी.त्यागराजन उपस्थित थे।
वक्ताओं का कहना था कि इस आयोजन के जरिए ज्ञान का आदान-प्रदान एवं बेहतर नेटवर्किंग की गई। शोध के जरिए नए विचार सामने आए।