टेनजेडको ने जारी किए सुरक्षा निर्देश
हर साल बारिश के मौसम में लोगों और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी जाने जाती हैं।
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्युशन कारपारेशन ने इस मौसम में सुरक्षा के उपायों को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैै। जीनको यदि आमजन और विभाग गम्भीरता से ले तो कई जाने बचाई जा सकती हैं।
क्या करना चाहिए
1. उन उपकरणों का इस्तमाल करें जो आईएसआई मार्क युक्त हो। प्रमाणिक इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को व्यवहार में लाएं।
2. इलेक्ट्रिल वायरिंग की जांच करें और बिगड़ी तारों को सही कर लें।
3. बिगड़े इलेक्ट्रिसिटि कंडक्टर्स के बारे में पास के बिजली विभाग को सूचित करें और खुले तारों को न छुएं।
4. बच्चो पर खेलते समय ध्यान रखें विशेषकर के जब वह पतंगबाजी कर रहे हो या फिर बिजली के तार के पास खेल रहे हों।
5. पूजा या किसी बड़े महोत्सव के बारे में बिजली विभाग को जानकारी अनिवार्य रूप से दें। ताकि रैली निकालने या फिर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर बिजली के तारों से आपुर्ति बाधित की जा सके।
6. वहीं जमीन के नीचे खुदाई करने से पहले सुरक्षा के उपाय पर ध्यान देना चाहिए।
क्या नहीं करना चाहिए
1. गिले कपड़ों बिजली के तार पर न सुखाएं
2. बिजली के पोल के निकट न जाएं और न छुने की कोशिस करें। बारिश के समय बिजली के तार से दूरी ही बनाए रखें।
3. विज्ञापनों को बिजली के खंभे के सहारे या उसपर न लगाएं, पालतु या बाहरी जानवरों को बिजली के पोल से न बांधे।
4. बिजली के तार व पोल के पास मकान न बनाएं। किसी मकान को बनाने से पहले बिजली बोर्ड से पहले संपर्क करें।
5. बिजली ट्रांसफरमर या सबस्टेशन की फेंसिग के पास न जाय, किसी फेंसिग में बिजली संचालित न करें एसा करना कानूनी अपराध है।
6. ट्रांसफरमर और बिजली के तार के नीचे ट्रक या बड़े वाहन न लागएं, ऊंची वाहन उन रास्तों में न लेकर जाएं जहां बिजली के तार कम उचाई पर हों।
Leave a Reply