बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त
आईएनएन/नेल्लौर, @Infodeaofficial
यहाँ पर मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजा से पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त। बारिश की वजा से शहर के कई इलाको में जलभराव हुआ जिस से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्या सराफा बाजार में सड़को पर पानी नाला बकर बहरहा है।
साफसफाई के मामले में प्रशाशन एक दम नाकाम दिखाई दिया। बारिश की चेतवनी के बाद भी नालो की साफ सफाई नहीं की गयी। लोगो का कहना है की कितनी भी सरकार बदल जाये पर जलनिकिसी के लिए कोई भी सही कदम नहीं उठा पाया। जब भी बारिश होती है पुरे नेल्लोर में मुख्या मार्गो पर जलभराव हो जाता है।