पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के मौके पर कई स्थानों पर पेड़ लगाए गए और बच्चों को शुद्ध पर्यावरण के महत्व की जानकारी में बारे दी।
भारत को सशक्त देश बनाने के बजाय एक अच्छा देश बनाने का सपना रखते थे। यही भाव देश के हर व्यक्ति में होना चाहिए। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के संदेश के बारे में बच्चों को बताते हुए डा. ज्योतिमणी ने कहा कि बच्चों को कलाम के इस सोच और जीवन सिद्धातों का अनुकरण करना चाहिए। यही सोच हमें और हमारे देश को आगे लेकर जाएगी।
राजस्थान पत्रिका और एक्सनोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में हरित प्रदेश अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को इसी क्रम में टी नगर स्थित श्री आरकेएम सारदा विद्यालय मॉडल हायर सेकेंड्री स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के मौके पर कई स्थानों पर पेड़ लगाए गए और बच्चों को शुद्ध पर्यावरण के महत्व की जानकारी में बारे दी। इस अवसर पर स्कुल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल सर्दन जोन चेन्नई के जज डा. पी. ज्योतिमणी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम में बच्चों को दुषित पर्यावरण के दुष्रप्रभावों के बारे में और उससे बचने के उपायों के बारे में जागरुक भी किया गया। हर खुशी व उत्सव के मौके पर हमें पेड़ लगाने की आदत बनानी चाहिए ताकि हम अपने आने वाली पिढ़ी के लिए एक स्वच्छ पर्यावरण तैयार कर सकें।
इस मौके पर एक्सनोरा उत्तरी चेन्नई के सचिव जे. फतेहराज जैन ने कहा कि कलाम को बच्चों से विशेष लगाव था। मौका मिलने पर वह बच्चों से मिलते और उन्हें प्रोत्साहित करते थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई और पर्यावरण के बारे में हमेशा गम्भीर रहना चाहिए।
कलाम लोगों से कहते थे कि हमें अपनी भावी पीढि़ का जीवन सुरक्षित रखना है तो हमसब को अनिवार्य रूप से पेड़ लगाना चाहिए। अगर हम पेड़ नहीं लगा सकते तो पेड़ की सुरक्षा और देखभाल अवश्य रूप से करें।
कार्यक्रम में ग्रेटर चेन्नई एक्सनोरा के अध्यक्ष आर. गोविंदराज, उपाध्यक्ष आर. श्रीधर, स्कूल की सहायक प्रधानाध्यापक एस. रुकमनी, लायन्स क्लब ऑफ सेंट्रल मद्रास के अध्यक्ष आर. अन्बअरसन, प्रोजेक्ट चेयरमैन हरिनारायण, एक्सनोरा टी. नगर की सुयक्त सचिव डा. चकुबाई समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply