विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीजों की जान जाने की खबर अब आम बात हो गई है| हाल में ही शहर के मुख्य सरकारी अस्पताल से एक ऐसे ही वारदात सामने आई है|
अप्पा राव फेफड़ों की समस्या लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया| इसके बाद किसी भी डॉक्टर ने अप्पा राव की खबर लेना भी उचित नहीं समझा| नतीजतन उसी रात इनकी मौत हो गई |
मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| परिजनों ने आरोप लगाया कि कोई भी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर नहीं रहते| सभी अपने निजी अस्पताल में व्यस्त रहते हैं|
मामले को तूल पकड़ता देख अस्पताल के कमिटी चेयरमैन नरसिम्हा राव ने मौके पर पहुंचकर अप्पा राव के परिजनों से बात की और लापरवाही करने वाले डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आश्वासन दिया|
Leave a Reply