आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में श्वानों के साथ कु्ररता का एक और मामला सामने आया है। इस बार चेन्नई महानगर के नीलांगरै में इस जधन्य अपराध को अंजाम दिया गया। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना नीलांगरै के कपालीश्वरर नगर में हुई जहां चार श्वानों को न केवल जहर देकर मार डाला गया बल्कि श्वानों का चेहरा कुचलने के बाद जला दिया गया है।
बुधवार की सुबह कपालीश्वरर नगर के फॉर्थ क्रॉस स्ट्रीट के स्थानीय निवासियों की नींद खुलने के बाद उन्हें चार कुत्तों की मौत के खबर मिली जिससे इलाके के लोग सन्न रह गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फौरन नीलांगरै पुलिस को दी। सूचना मिलने के तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां श्वानों को जलाया गया था।
पुलिस टीम ने शवों को पोस्टामर्टम के लिए पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया। इलाके के एक स्थानीय निवासी के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब श्वानों पर हमला हुआ है। इससे पहले आवारा श्वान अचानक से गायब हो गए थे और अब चार श्वानों की हत्या कर जला दिया गया। पुलिस को शक है कि इस काम में असामाजिक तत्वों का हाथ है। जिन्हानें पहले श्वानों को जहर देकर मारा और फिर चेहरा कुचलने के बाद जला दिया।
अपराधियों को पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंघाल रही है लेकिन पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग नहीं लगा है।
इलाके में चोरी और लूटपाट को अंजाम देने के इरादे से इन श्वानों को मौत के घाट उतारा गया है। अगर चोर इलाके में चोरी करने आते है तो ये श्वान उनके लिए रोड़ा बनते इसलिए उन्होंनें श्वानों को मारकर रास्ता साफ कर लिया।
इससे पहले 31 जनवरी को अंगपुत्तुर साइट में 35 वर्षीय नशेड़ी ने नौ पिल्ले को मार डाला था। वहीं पिछले साल एक मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों ने दो मंजीला ईमारत से एक श्वान को नीचे फेक दिया दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन छात्रों को कॉलेज से ससपेंड कर दिया गया था।
Leave a Reply