चेन्नई एयरपोर्ट पर मनाया गया अंतरराष्ट्रिय योग दिवस

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

यरपोर्ट अथॉरिटि ऑफ इंडिया चेन्नई एयरपोट ने अंतरराष्ट्रिय योग दिवस एक अलग ही अंदाज में मनाया। इस कार्यक्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटि के अधिकारियों समेत सवारियों ने भी हिस्सा लिया। सबसे पहले मीनमबाक्कम स्थित केंद्रिय विद्यालय में माय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं ईशा योग सेंटर की मदद से टर्मिनल में योग अभ्यास किया गया। सबसे आकर्षक योग डांस रहा जिसपर सिविल एविएशन स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। वहां से आ-जा रहे सवारियों ने भी अंदर और बाहर हो रहे योग अभ्यास में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *