इंडियन बैंक के एमडी एंड सीईओ नियुक्त हुई पद्मजा चंद्रु
आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
पद्मजा चंद्रु ने हाल ही में इंडियन बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद सम्भाला है। इससे पहले उन्होंने मुम्बई स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कारपोरेट सेंटर में बतौर उप महानिदेशक के रुप में सेवाएं दे चुके हैं।
ज्ञात हो कि पद्मजा ने आंध्र विश्वविद्यालय के वाणिज्य विषय से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 1984 में एसबीआई में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर अपनी सेवा शुरू किये।वही तीन दशक के अपने कार्यकाल में उन्होंने भारत समेत अन्य देशों में भी अग्रणी रहकर अपनी सेवा प्रदान किया।