आंध्र प्रदेश में स्ट्रेन वायरस का खतरा
वैक्सीन के ड्राई रन की रेस में आंध्र प्रदेश भी शामिल
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
स्ट्रेन वायरस को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार सतर्क हो गयी है। इस के लिए प्रशासन गत एक महीने में ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश लौटे एक हजार से अधिक लोगों की जाँच की। जिसमे से चार में वायरस का संक्रमण पाया गया है और उनके नमूनों को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान तथा हैदराबाद के कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र भेजा गया है। इससे यह जानकारी मिलेगी की कि उनमें कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) मौजूद है या नहीं।
राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा कि पिछले एक महीने में ब्रिटेन से 1,148 लोग राज्य में आए और उनमें से 1,040 का पता लगाया जा चुका है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन लोगो में से 18 लोग अन्य राज्यों से आए थे और 16 का पता गलत था। उन्होंने कहा कि बाकी 88 का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ब्रिटेन से लौटे 982 लोगों को अलग अलग रखा गया है। अधिकारियो ने कहा की एनआईवी और सीसीएमबी में भेजे गए चार नमूनों के नतीजे आने में कम से कम तीन दिन लगेगा। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है।” केंद्र के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण का ट्रायल कृष्णा जिले में पांच स्थानों पर 28 दिसंबर को होगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल का मकसद यह देखना है कि वेब आधारित सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं।
वैक्सीन का ड्राई रन की मिली इजाजत। प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां जोरों पर जारी हैं। केंद्र ने कोरोना की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंध्र प्रदेश सरकार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीन ‘ड्राई रन’ के लिए चुने गये चार राज्यों में आंध्र प्रदेश को नामित किया है। सरकार के आदेश पर चलाए जा रहे टीकाकरण के लिए कृष्णा जिले के अधिकारी कमर कस ली हैं।
इसी क्रम में कृष्णा जिले के जिलाधिकारी इम्तियाज ने मीडिया से कहा कि कल (रविवार) से तीन दिनों के लिए कोरोना वैक्सीन ड्राई रन किया जाएगा। 27 दिसंबर को आईटी संबंधित ड्राई रन, 28 लॉजिस्टिक रिलेटेड मॉक ड्रिल और 29 दिसंबर को वैक्सीनेशन ट्रायल रन चलाया जाएगा।
क्षेत्रीयस्तर पर को-विन एप्लिकेशन (Co-WIN एप्लीकेशन (Co-WIN app) के कार्यशैली का निरीक्षण किया जाएगा। आंध्र प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कृष्णा जिले का चयन किया गया है। इसी क्रम में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुहासिनी ने बताया कि ड्राई रन के लिए जिले में पांच क्षेत्रों को चयन किया गया है। इनमें विजयवाड़ा सरकारी अस्पताल, उप्पुलुरू पीएचसी, विजयवाड़ा पूर्णा प्राइवेट अस्पताल, प्रकाश नगर अर्बन पीएचसी और ताडीगडपा सरकारी स्कूल शामिल हैं।
यहां पर ड्राई रन की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने यह बताया कि मतदान प्रक्रिया की तरह ही वैक्सीन ड्राई रन के लिए व्यवस्था की जाएगी। मॉक ड्रिल की तरह ही ड्राई रन किया जाएगा। प्रवेश और निकास मतदान केंद्र की तरह होंगे। हर केंद्र में 25 मेडिकल कर्मियों को टीकाकरण किये जैसा ट्रायल रन किया जाएगा।
विश्वास है कि इस ड्राई रन से चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच जागरूकता बढ़ेगी। जिलाधिकारी के नेतृत्व में और समिति की देखरेख में ट्रायल रन किया जाएगा। चयनित कर्मचारियों के लिए आज एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कल (रविवार) संबंधित केंद्रों पर व्यवस्थाओं की जांच वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की ओर से की जाएगी।