वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने बतौर महानिदेशक आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल सर्विसेज़ का कार्यभार संभाला

INN/New Delhi, @Infodeaofficial

ल्यचिकित्सक वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने दिनांक 1 जनवरी 2021 को बतौर महानिदेशकआर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल सर्विसेज़ का कार्यभार संभाल लिया।

इसनियुक्ति से पहले फ्लैग अधिकारी ने डीजीएमएस (नौसेना) एवं कमांडेंट, आर्मीरिसर्च एंड रेफेरल अस्पताल, दिल्ली कैंट एवं कर्नल कमांडेंट के रूप मेंकार्य किया था।

वह आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकलकॉलेज पुणे के छात्र रहे हैं एवं 1982 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करनेके बाद उन्होंने दिनांक 27 दिसंबर 1982 को एएमसी में कमीशन प्राप्त किया।

वाइसएडमिरल रजत दत्ता एएफसी, नई दिल्ली में कमांडेंट का प्रतिष्ठित पद संभालरहे थे। वह नई दिल्ली में सेना में एडिशनल डीजीएमएस भी रहे हैं । वहकेंद्रीय कमान मुख्यालय में एमजी मेडिकल तथा लखनऊ में कमांडेंट सीएच (सीसी)की नियुक्ति पर भी रहे।

हृदयरोग विज्ञान में प्रोफेसर होने के अतिरिक्तएक प्रतिष्ठित शिक्षक हैं एवं भारत के अनेक विश्वविद्यालयों एवंस्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थानों के परीक्षक भी हैं।

फ्लैगऑफिसर दिनांक 1 फरवरी 2020 से राष्ट्रपति महोदय मानद सर्जन भी नियुक्त हैं। वह अमेरिका की सोसाइटी ऑफ कार्डियोवैस्क्युलर एंजियोग्राफी एंडइंटरवेंशन्स के फेलो भी हैं। अपनी सेवा के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के लिये उन्हें 2005 में वीएसएम, 2014 में एसएम (डी) एवं 2017 में एवीएसएम से भी नवाज़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *