महाप्रबंधक कुलश्रेष्ठ ने लोको पायलटों को किया सम्मानित
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने अलर्ट लोको पायलटों को उनकी सूझ-बूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बचाया। मीडिया से बात करते हुए कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दोनों लोको व सहपायलटों की सतर्कता एवं प्रजेंस आफ माइंड का प्रयोग कर समय पर इसकी सूचना संबंधित विभाग को न देते तो इसके काफी गम्भीर परीणाम हो सकते हैं। समय पर कार्रवाई कर सेफ्टी श्रेणी के कर्मचारियों ने संभावित दुर्घटना टाल दी।
लोको पायलट एम. अरुण कुमार, सहायक लोको पायलट असीम एस. हमीद गुड्स ट्रेन लेकर जा रहे थे। उसी दौरान ईरोड के पास इन्होंने भारी झटके का अनुभव किया। यह ट्रेन तब जोलारपेट-सेलम खंड में कागनकरै से होकर गुजर रही थी। इसके बाद लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोककर ट्रैक की जांच की।
पूरे ट्रेन को चेक किया गया। घटना की सूचना कागनकारै के स्टेशन मास्टर तथा सेक्शन इंजीनियर को दी गई। सेक्शन इंजीनियर ने जांच के दौरान वेल्ड फेल्योर को नोटिस किया। इसके बाद इस खंड में स्पीड को कम किया गया।
कट रेल को नया करने के बाद गति बढ़ाई गई तथा सामान्य सेक्शनल गति से ट्रेन आपरेशन शुरू हुआ। 21 नवम्बर को जब ट्रेन नम्बर 12601 मंगलोर मेल जो मंगलोर जाने वाली थी, जैसे ही बेसिन ब्रिज पहुंची, लोको पायलट डी.बेन्सली तथा सहायक लोको पायलट सुरेश कुमार गणपति ने देखा कि प्वाइंट को कोरुक्कुपेट की ओर सेट किया गया है। उन्होंने तत्काल सिग्नल के पास ट्रेन को रोक दिया तथा सही दिशा में ट्रेन का रुख सुनिश्चित किया।
दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलटों की सतर्कता व समय पर की गई कार्रवाई की सराहना की। इसके कारण रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सका। रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के लिए महाप्रबंधक ने उन्हें मेरिट प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।