नौटियाल ने किया पूर्वी तटरक्षक मुख्यालय का निरीक्षण
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
पूर्व समुद्री तट के कोस्ट गार्ड कमांडर अतिरिक्त महानिदेशक के.आर. नौटियाल अपने पूर्वी क्षेत्र के दौरे के दौरान तटरक्षिका अध्यक्ष (पूर्वी समुद्री तट) सुनीता नौटियाल के साथ मंडपम तथा तट रक्षक मुख्यालय (पूर्वी क्षेत्र) चेन्नई का दौरा किया। चेन्नई पहुंचने के बाद इनका स्वागत कोस्ट गार्ड पूर्वी क्षेत्र के कमांडर महानिरीक्षक एस. परमेश एवं तटरक्षिका (पूर्व) प्रिया परमेश ने किया।
अपने दौरे के दौरान ईस्टर्न सीबोर्ड कोस्ट गार्ड कंमांडर ने पूर्वी बेड़े के परिचालन की तैयारी देखी। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण पोत समेत कई जहाजों का निरीक्षण किया। नौटियाल के दौरे के दौरान कोस्ट गार्ड चेन्नई ने विभिन्न जहाजों का प्रदर्शन किया। अतिरिक्त महानिदेशक नौटियाल ने इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर आधारभूत संरचना से जुड़े मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की।