आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
चेन्नई एगमोर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सूझबूझ और चुस्ती के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया और एक नाबालिग को जीवनदान मिला। सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हुआ है। इसमें साफ दिख रहा है कि जब एगमोर स्टेशन से ट्रेन रफ्तार पकडक़र निकल रही थी, तभी नाबालिग लडक़ी उसमें चढऩे की कोशिश करने लगी।
इसी जद्दोजहद में वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आती आरपीएफ कर्मी एसवी जोश ने उसे फुर्ती से प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया। जवान की तारीफ हो रही है। आरपीएफ के मुताबिक मामला शनिवार देर रात पौने ग्यारह बजे का है।
अश्विनी कुमार को अपनी बेटी अनमोल शर्मा के साथ चेन्नई एगमोर से तंजावुर के बीच चलने वाली उज्जवन एक्सप्रेस से सफर करना था। वे जब तक स्टेशन पहुंचते ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी।
जल्दबाजी में ट्रेन में चढने के दौरान अनमोल का हाथ दरवाजे के हैंडल से फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ी। तभी कुछ दूर खड़े आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ी और वह दौड़ पड़ा। उसने दोनों हाथों से उस नाबालिग को पकड़ लिया।
इसके लिए उसे ट्रेन के साथ कुछ दूर तक दौडऩा भी पड़ा। हालांकि घटना के बाद ट्रेन रुक गई और वे इसी ट्रेन में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर चले गए।
Leave a Reply