हिंदी दिवस के अवसर हिंदी क्लब का आयोजन

 

एस विष्णु शर्मा, आईएनएन/चेन्नई, @SVS037

हिंदी क्लब – तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में हिंदी विभाग में आज दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में राष्ट्रीय परीक्षण सेवा-भारत, भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर के प्रवक्ता डॉ. संजय प्रसाद श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं हिंदी प्रेमियों के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने हिंदी क्लब जैसी नूतन पहल की सराहना करते हुए हिंदी भाषा की रोज़गार से जुड़ी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि हिंदी में अध्यापन के अलावा अनुवाद, रचनात्मक लेखन, फीचर लेखन, राजभाषा, मीडिया, विज्ञापन जगत, सिनेमा आदि ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें हिंदी के छात्रों के लिए अपार संभावनाएं हैं। 

प्राध्यापक डॉ. आनंद पाटील ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा निर्मित विभिन्न ज्ञानानुशासनों की शब्दावली तथा उसके प्रयोग-प्रचलन के संबंध में अपने अनुभव साझा किये। हिंदी अधिकारी, रोशन पाण्डेय ने छात्रों को हिंदी में अधिक-से-अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राध्यापक डॉ. मधुलिका बेन पटेल ने हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं के विकास के संबंध में अपने विचार रखे।

प्राध्यापक रजनीश मिश्र ने रचनात्मक लेखन के द्वारा लोगों में हिंदी के प्रचार पर बल दिया। डॉ. साबिरा बेगम ने भाषा और शब्दावली के विकास पर अपना मत व्यक्त किया। कार्यक्रम का आरंभ एम.ए. हिंदी के विद्यार्थी कनी पिल्लै, रहना एवं ग्रीष्मा के स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शोधार्थी एवं हिंदी क्लब के सदस्य आशीष तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेश डुडवे ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *