सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी में हिंदी कार्यशाला
राजभाषा हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है। भारत में सार्वधिक बोली जानेवाले इस भाषा का सबसे बड़ा गुण यह है कि देश के सभी प्रांतों में इसे व्यवहार में लाया जाता है।
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
एगमोर स्थित सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लेबोरेट्री में हाल ही में हिंदी भाषा के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए हिंदी पर कार्यशाला के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कैप्टन श्रीनिवासन मुर्ति रिजनल आर्युवेद ड्रग डेवलपमेंट इंस्ट्यिूट के निदेशक डा. आर. इलावरसन ने कहा कि हर प्रदेश की अपनी कोई न कोई क्षेत्रीय भाषा है पर हिंदी वहां अधिकांश लोग समझना बोलना जानते हैं। अलावरसन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
इस मौके पर लेक्चरर अनंत पद्मनाभन ने कहा हिंदी के बारे में लोगों को जागरुक करने की जरूरत है। हमें एक अभियान चलाकर पूरे देश में इस काम को करने की जरूरत है। उन्होंने हिंदी के कार्यानवन में लाने के विभिन्न आसान तरीको के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में हिंदी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
Leave a Reply