मुंबई, महाराष्ट्र से दिवाली और छठ पूजा के लिए चलेंगी 583 विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी
यात्रियों की सुरक्षा और सुव्यवस्था हेतु स्टेशनों पर किए है विशेष इंतेज़ाम
INN/Mumbai, @Infodeaofficial
मध्य रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए 583 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें से 132 ट्रेन यात्राएं विशेष रूप से मुंबई से विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलाई जाएंगी। इन 583 विशेष ट्रेन यात्राओं में एसी विशेष ट्रेनें, मिश्रित कोचों वाली ट्रेनें, और बिना आरक्षण वाली विशेष ट्रेनें शामिल हैं।
उत्तर भारत के छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत वेस्ट बंगाल, त्रिपुरा आदी जगहों पर ट्रेनें चलाई जाएगी। इसके अलावा, दक्षिण भारत के यात्रियों के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो करीमनगर, कोच्चुवेली, काजीपेट और बेंगलुरु जैसे गंतव्यों तक पहुंचेंगी।
– सेंट्रल रेलवे ने दिवाली के मौके पर 583 विषेश ट्रेनें चलाई जाएगी।
– मुंबईऔर महाराष्ट्र से उत्तर भारत के लिए 207 ट्रेनें छोड़ी जाएगी
– हर एक ट्रेन में 2500 पैसेंजर्स एक ट्रेन में यात्रा कर सकते है।
– यात्रियों के व्यवस्था के लिए प्रमुख स्टेशनों पर पंडाल की व्यवस्था की गई है।
– सुरक्षा हेतु स्टेशनों पर RPF की तैनाती की गई है।
– यात्रियों को सुरक्षित रूप से ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशनों पर खास प्रबंध किए है आने जाने के अलग क्यू बनाई गई है।