भारतीय मानक ब्यूरो ने हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया
एस विष्णु शर्मा, आईएनएन/चेन्नई, @SVS037
भारतीय मानक ब्यूरो ने दक्षिण क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नै में 01 सितंबर से 14 सितंबर 2018 के बीच हिन्दी पखवाड़ा मनाया। 03 सितंबर 2018 को हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ श्री पी एम पंतुलु, उपमहानिदेशक (दक्षिण) की अध्यक्षता में किया गया। अपने अभिभाषण के दौरान, उन्होने 01 सितंबर 2018 से 14 सितंबर 2018 के बीच आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
भारतीय मानक ब्यूरो, भारत के राष्ट्रीय मानक निकाय, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत आता है । 1947 से देश में मानकों का सफलतापूर्वक पालन व निगरानी कर रहा है, जो उपभोक्ता/उद्योग के हित के लिए विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए उन्हें सक्षम बनाया जा सके।
हिन्दी पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक-एफ एवं प्रमुख श्री संजीव चतुर्वेदी महोदय की अगुवाई में दिनांक 01 से 14 सितंबर 2018 में हिन्दी पखवाड़े के दौरान, भारतीय मानक ब्यूरो में कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिताएं, जैसे हिन्दी निबंध, हिन्दी कविता, हिन्दी भाषण, हिन्दी लघु कहानी और हिन्दी टिप्पणी व आलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी और इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हिन्दी दिवस के अवसर पर श्रीमती के प्रवीणा रेखा, सहायक निदेशक (प्रशा & वित्त) ने स्वागत अभिभाषण दी और डॉ ए पी डी द्विवेदी, वैज्ञानिक-ई एवं प्रमुख, दक्षिणी क्षेत्रीय प्रयोगशाला कार्यालय ने अपने विशेष अभिभाषण में सभी को हिन्दी से जुड़ी तकनीकी जानकारी से रूबरू कराया। दिनांक 14.09.2018 को भारतीय मानक ब्यूरो, चेन्नै में आयोजित समापन समारोह के दौरान,डॉ पी आर वासुदेवन, सुप्रसिद्ध कवि को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो, चेन्नै द्वारा आयोजित विभिन्न क्रियाकलापों के लिए उन्होने अपनी कविताओं के माध्यम से हर्ष प्रकट किया और राजभाषा हिन्दी के प्रति, भारतीय मानक ब्यूरो के कर्मचारियों की सक्रियता की सराहना भी की।
अतिथि महोदय ने अपनी प्रेरक कविताओं के साथ सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक हिन्दी को अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आज के दौर में, हिन्दी क्षेत्र में हिन्दी का बोलबाला बढ़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान, प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक कुमार वर्मा, हिन्दी अनुवादक ने किया। अंत में, अनुभाग अधिकारी (जनसम्पर्क), श्री के श्रीधरन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।