सीएस, पर्यटन सचिव और डीसी को अवमानना का नोटिस
हाईकोर्ट ने विलंब पर राज्य सरकार से किया जवाब तलब
पंडा समाज ने कहा क्यू कॉम्प्लेक्स बनने से श्रद्धालुओं को होगा फायदा
INN/Chennai, @Infodeaofficial
देवघर का विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम करोड़ों शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इसमें लगातार हो रही लेटलतीफी पर झारखंड हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, पर्यटन सचिव और देवघर के उपायुक्त को अवमानना का नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
देवघर के बाबा मंदिर में सावन और भादो के महीने में लाखों की तादाद में भक्त जलार्पण करने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहाँ क्यू कॉम्प्लेक्स के निर्माण के पहले फेज का काम तो पूरा हो गया है लेकिन दूसरे फेज का कार्य अब तक अधूरा है। झारखंड हाईकोर्ट ने इसको लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन से इस लेट लतीफी पर जवाब तलब किया है।
झारखंड के देवघर का विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यहां सालों भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। बाबाधाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने का काम चल रहा है जो कछुए की रफ्तार से बढ़ रहा है। क्यू कॉम्प्लेक्स के निर्माण की सुस्ती पर झारखंड हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए राज्य के मुख्य सचिव, पर्यटन सचिव और देवघर के उपायुक्त को अवमानना का नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
पवित्र सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों की संख्या एक दिन में ही लाखों तक पहुँच जाती है। कांवरियों को 108 किलोमीटर पैदल चलने के बाद देवघर में 8 किलोमीटर का अतिरिक्त भ्रमण करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की इसी परेशानी को लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है जिसका पहला चरण पूर्ण होने बाद दूसरे स्टेज का काम कई महीनों से अधूरा पड़ा है। भाजपा नेता सोनाधारी झा ने इस लेटलतीफी पर सरकार पर निशाना साधा।
इधर देवघर के पुरोहित और पंडा समाज के लोगों का कहना है कि राज्य सरकार बाबा बैजनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के विस्तार के प्रति उदासीन है। उन्होंने कहा की सुविधा के नाम पर श्रद्धालुओं को यहाँ कुछ नहीं मिल रहा है। पंडा समाज के लोगों ने कहा कि भक्तों की कठिनाईयों को देखते हुए क्यू कॉम्प्लेक्स परिसर का निर्माण नितांत जरूरी है और यह सभी के हित में होगा। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं के नाम पर हर साल होने वाले पंडाल घोटाला पर भी अंकुश लगेगा।
हाईकोर्ट ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिसंबर 2023 में इस संबंध में आदेश जारी किया था। आदेश का अनुपालन नहीं होने पर निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। इस मामले में सुनवाई की अब 16 अक्टूबर को होगी। देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में क्यू कॉम्प्लेक्स परिसर का निर्माण ससमय न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। तंत्र को यह समझने की आवश्यकता है कि बाबा बैद्यनाथ धाम में सुविधाओं के विस्तार से झारखंड में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Leave a Reply