फ्रेंडशिप डे दुनियाभर के ज़िंदा दिल दोस्ती के नाम उमंग-उत्सव
श्रेया जैन, आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
फ्रेंड, फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को दोस्तों के बीच बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाने वाला पर्व है।खूबसूरत सा पल किस्सा बन जाता है। न जाने कब कौन सा अजनवी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है। दोस्त वो होता है जो आपके ख़ुशी और ग़म को आपके चेहरा के भाव से पहचान सके।

दोस्त एक ऐसे एक्सरे मशीन की तरह होता है जो आपकों आपकी बुराइयों और अच्छाइयों से अवगत कराता है। इसलिए यह जरूरी है कि हम दोस्त बनाए। दोस्त बनाने के साथ सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि हम उस दोस्ती को अच्छी तरह से निभाएं।
एक अच्छी दोस्ती का उदाहरण याद कीजिये आनंद फिल्म की मशहूर जोड़ी अभिताभ बच्चन और राजेश खन्ना साहव को क्या कमाल की फ़िल्मी जोड़ी आज भी लोगो के जेहन में जिन्दा है। यह फिल्म डॉक्टर और मरीज के बीच दोस्ती के साथ जिंदगी के सबब को बखूबी दिखती है जो मिशाल है।

ये शरारत भरी मोहबत होती है दोस्ती उससे इतर 3 इडियट मस्ती करने से लेकर जीवन बचने के साथ लड़की भगाने तक , कुछ कुछ होता है , “प्यार दोस्ती है” ये डायलॉग याद होगा आपको दिल चाहता है।
यानि लाइफ की रेसिपी में दोस्ती का होना बहुत जरुरी है, हलकी रियाल लाइफ में भी कई ऐसे उदहारण मिल जायेगा आपके बीच जो कहता हो की दोस्तों को उसकी गर्ल फ्रेंड से मिलना हमारे लिए बहुत कठिन था फिर भी शिद्द्त के साथ किया पिटाई भी खाया फिर भी दोस्ती का फर्ज निभाया।
कुछ लोगों के लिए फ्रेंडशिप डे का मतलब दूसरों के साथ मिलकर पार्टी करना फिल्मे देखना व बाहर जाना होता है तो कुछ अपने करीबी दोस्तों के साथ बैठक कर अपने सुख़-दुःख को साझा करते हैं। इंफोड़िया ने जब लोगों से फ्रेंडशिप डे और उसे सेलिब्रेट करने के बारे में पूछा लोगों ने विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया दी।
अधिकांश युवाओं का कहना था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो वहीं कइयों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं थी। कुछ ने तो यहां तक कहा कि हमारे लिए जब चार यार मिलते हैं तब ही फ्रेंडशिप डे हो जाता है। हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं कि दोस्तों के साथ मिलने और दोस्ती सेलिब्रेट करने के लिए कोई विशेष दिन होता है। आज के भागदौर की जिंदगी में लोगों के पास मिलने का समय नहीं है।
कुछ लोगों का कहना है कि हम दुनियां के किसी एक कोने में है तो दूसरा दोस्त दूसरे कोने में ऐसे में वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर जाकर अपने दोस्तों को टैग कर विश कर देते हैं। अधिकांश युवाओं का कहना है कि स्कूल व कॉलेज के दिनों फ्रेंडशिप डे का काफी महत्व होता है। जैसे ही आपकी पढ़ाई खत्म हो जाती है ऐसे मौके काफी कम मिलते हैं जब अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर सकें।

अच्छे दोस्त उस फूल की तरह होते हैं, जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते और छोड़ भी नहीं सकते। ये फूल कभी पूजा के काम आते है तो कभी सजाने के। उसी प्रकार दोस्त हमारे जीवन में कई प्रकार से उपयोगी और सहयोगी होते है। इसलिए जरुरी यह है की हम इन फूलो का ख्याल रखे। नरेश राखेचा

सच्चा दोस्त ही दुःख का भागीदार
जीवन का सबसे बड़ा उपहार दोस्ती है। रिश्तेदार आपको विरासत में मिलते है पर दोस्त हम खुद बनाते है। अगर अपने जीवन को सुखद बनाना है तो यह जरुरी है के हम सही और सच्चे दोस्तों का चयन करे। सुख में तो सभी साथ देते है पर एक सच्चा दोस्त ही विकट परिस्थिति में आपका साथ निभाता है। पूर्वी जैन

दोस्त तो हर कोई बनते है पर एक सच्चा दोस्त ही आपके दिल को छूता है और वह घर कर जाता है। बहुत काम ऐसे लोग होते है जिन्हे आजकल के स्वार्थ भरे माहौल में सच्चे दोस्त मिलते है। विकत समय ही आपको सच्चे दोस्त की पहचान करता है जो आपका हाथ तब तक थामे रहता है जब तक आप उस विकट परिस्थिति से उबार न जाए। पुखराज

एक सच्चा दोस्त आपकी कमजोरियों को जानता है लेकिन आपको अपनी ताकत दिखाता है। अपने डर महसूस करता है लेकिन आपके विश्वास को मजबूत करता है। आपकी चिंताओं को देखता है लेकिन आपकी आत्मा को मुक्त करता है। आपकी विकलांगताओं को पहचानता है लेकिन आपकी संभावनाओं पर जोर देता है। नीतू राखेचा