आईएनएन/नेल्लोर@Infodeaofficial
नए साल का जिले के युवाओ ने बड़े ही जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस मौके पर पुरे शहर को दीपो से सजाया गया। नए साल के जश्न में किसी भी तरह की घटना ना हो को कर के पुरे शहर के मुख्या मार्गो में भरी पुलिस बल तैनात किया गया।
शहर के वीआरसी सेण्टर में भरी संख्या में युवाओ ने पहुँच कर 2019 के स्वागत में काके काट कर जुमने लगे। पुलिस विभाग की और से 1 बजे तक जश्न की छूट दी गयी थी। उसके बाद शहर के सारे होटल,पार्टी को बंद कर दी गयी।
पुलिस ने मध्यपान कर वाहन चलने वालो पर करवाई की और मुक़दमे दर्ज किये। सतर्क पुलिस के बिच भी युवाओ ने किया बाइक स्टंट।
शहर के हरनाधपुरम एवं वीआरसी सेण्टर में युवाओ ने बाइक स्टंट किया।
चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा होने पर भी युवाओ ने बेखौफ होकर बाइक स्टंट किये।
फिर पुलिस ने मोके पर पहुँच कर सभी युवाओ को वह से हटाया और स्टंट करने वाले युवाओ पर करवाई करते हुए कुछ युवाओ को हिरासत ले लिया हलाकि बाद में उन्हें समजा कर छोड़ दिया।
मंगलवार सुबह नए साल के पहले दिन शहर के मंदिरो में भक्तो की भरी भीड़ पहुंची। लोगो ने आपने नए साल की शुरवात भगवन का आशीर्वाद लेकर की। इस मोके पर मंदिरो को भी विशेष रूप से सजाया गया।
Leave a Reply