…तो संयुक्त राष्ट्र बोलेगा हिंदी

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

राजभाषा हिंदी को देश में प्रचारित व प्रसारित करने की मुहिम के बाद अब केंद्र सरकार इसे संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रतिष्ठित कराने की ओर अग्रसर है। आने वाले समय में हिंदी संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषाओं में होगी।

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजभाषा विभाग के संयुक्त निदेशक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हिंदी को संयुक्तराष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा में शामिल करने के प्रयास करने में लगी हुई है।

दक्षिण भारत के आधिकारिक प्रवास पर आए सिंह ने कहा, ‘दक्षिण के राज्यों में राजभाषा हिंदी को लेकर उत्साह दिखा। मैंने कई शहरों का दौरा किया। मुलाकात के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुझसे हिंदी में बातचीत की।’ हालांकि दक्षिणी प्रदेशों में रह रहे हिंदी वासियों में हिंदी के प्रति ललक कम और अंग्रेजी को प्राथमिकता देने को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए सिंह ने कहा कि जहां दक्षिण के गैर हिंदीभाषी लोगों ने मुझसे बातचीत में हिंदी को प्रमुखता दी, वहीं हिंदीभाषी लोगों ने अंग्रेजी में बातचीत शुरू की।

उन्होंने कहा कि दक्षिण के आम लोगों में हिंदी के प्रति जागरुकता लाने में चुनौतियां काफी हैं पर हिंदीभाषी लोगों द्वारा ही हिंदी की उपेक्षा से चुनौतियां और बढ़ जाती हैं। दक्षिण के प्रदेशों में स्थित कार्यालयों, संस्थानों या प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोगों को अपना काम हिंदी में करने का प्रयास करना चाहिए और दक्षिण के लोगों को हिंदी के प्रति प्रेम दिखाने का आग्रह करते हुए इसके प्रचार-प्रसार का प्रयास करना चाहिए।

हिंदी ही वह भाषा है जो पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक हमें एक ही सूत्र में पिरोती है। हिंदी भाषा के प्रचार व प्रसार के लिए गैर हिंदी राज्यों की स्कूली शिक्षा में हिंदी भाषा को वैकल्पिक नहीं, बल्कि अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है और इसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह प्रयास करना चाहिए कि वे 80 प्रतिशत से अधिक काम हिंदी में ही करें। संबंधित कार्यालयों को हिंदी न जानने वाले लोगों को हिंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने को प्रोत्साहित करना चाहिए। सिंह ने मदुरै, तुतिकोरिन, रामेश्वरम, कन्याकुमारी आदि जगहों का दौरा किया।

गौरतलब है कि युनाटेड इंडिया इंस्योरेंस कंपनी के सीएमडी गिरिश राधाकृष्णन को बीएसएफआई श्रेणी में अतिविश्वनीय पीएसयु का खिताब दिया गया। यह खिताब टीआरए रिसर्च कंपनी के सचिन भोसले ने दिया। इस मौके पर उनके साथ मौजूद युनाटेड इंडिया इंस्योरेंस कंपनी की महाप्रबंधक सुष्मिता मुखर्जी व डीजीएम हरिकरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *