आईएनएन/नई दिल्ली @Infodeaofficial
कोलकाता . विधायक सुजीत बोस ने उड़ान के राखी मेले का अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया। बोस ने कहा कि सरकार जो काम नहीं कर पाती है उसे सामाजिक संस्थाएं सहजता से उसे कर लेती है। उड़ान संस्था भी लगातार सामाजिक क्षेत्र में ऐसा ही सराहनीय कार्य कर रही है। मौके पर उपस्थिति विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी उड़़ान संस्था के कार्यों की सराहना की। जिनमें साल्टलेक संस्कृति संसद के सुरेश गुप्ता, सविता गुप्ता, बांगुर संसद के सतीश अग्रवाल, समाजसेवी दिनेश गोयल, हरिनारायण राठी आदि शामिल थे। कार्यक्रम में सभी का स्वागत उड़ान संस्था की चेयरपर्सन किरण अग्रवाल ने किया तथा संचालन सीमा अग्रवाल ने किया। समाजसेवी लक्ष्मण अग्रवाल ने सभी आगन्तुक अतिथियों का परिचय दिया। मेले को सफल बनाने में आशा जिन्दल, सविता बाजोरिया, रूमा पटेल, सुनीता अग्रवाल, तथा रीतू मित्तल व खुशबू अग्रवाल उपस्थित थे।
Leave a Reply