आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
आवड़ी रेलवे स्टेशन के नार्थ साइड (बस स्टाप साइड) सेकेंड इन्ट्री पैसेंजर टिकटिंग सेंटर (बुकिंग आफिस) का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर तिरुवल्लूर से सांसद डा.पी.वेणुगोपाल, मंत्री के.पांडियराजन तथा मंडल रेल प्रबंधक नवीन गुलाटी भी मौजूद थे। आवड़ी रेलवे स्टेशन का विकास आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में किया जा रहा है। इस बुकिंग आफिस के निर्माण पर 20 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
Leave a Reply