आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा मद्रास का 82वां दीक्षांत समारोह 5 जनवरी को आयोजित होगा। टी. नगर स्थित सभा के महात्मा गांधी पदवीदान मंडप में सवेरे 11 बजे शुरू होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज होंगी।
वे दीक्षांत भाषण प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा सभा के अध्यक्ष एवं कुलाधिपति जस्टिस शिवराज वी. पाटिल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में विशेष अधिकारी (सेवानिवृत्त आईएएस) के. दीनबंधु, कुलसचिव प्रो. प्रदीप के. शर्मा एवं प्रधान सचिव एस. जयराज भी उपस्थित रहेंगे।
Leave a Reply