सुरक्षा के उपायों को आदत में शामिल करें: सेंथिल कुमार

आईएनएन चेन्नई,@Infodeaofficial

इंडीयन ऑयल दक्षिणी क्षेत्र (क्षेत्रीय सेवा) के कार्यकारी निदेशक एस. सेंथिल कुमार ने चेन्नई स्थित इंडियन ऑयल भवन में ‘फायर सेफ्टि वीक2018 का उद्घाटन 16 अप्रैल  को किया। इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सेंथिल कुमार ने कहा कि हमें सुरक्षा के साधनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जीससे की आगामी दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
उन्होंने कर्मचारियों को खुद व औरों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि हमें यह सोचना चाहिए की अपनी थोड़ी सी लापरवाही की वजह से कीतनों की जिंदगी खतरे में डाल देते हैं। इसलिए हममे सुरक्षा के उपायों के प्रति आदत विकसीत करने की ज्यादा जरूरत है। हम ऑफिस रहे, घर रहे या कहीं बाहर हमें सुरक्षा के उपायों के आदत विकसीत करने की जरूरत है और जीतना हो सकें दूसरों को इसके बारे  को जागरुक करें। इस मौके पर दक्षिणी क्षेत्र के महाप्रबंधक के. भास्कर, कार्यकारी निदेशक आर. सीतारतन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *