आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
समाज से जो कुछ मिला उसे वापस समाज में लौटाने की जरूरत है जिससे की अन्य को उसका लाभ मिल सके। कसुवा स्थित सेवालया में हाल में तीसवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हैदराबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी. रामासुब्रमणियन ने कहा कि यह शिक्षा हमे बच्चों में अनिवार्य रूप से देने की जरूरत है।
ये बच्चे ही कल का भविष्य है और भविष्य के बच्चों को उन समस्याओं से न जुझना पड़े जिससे हम जूझ रहे हैं उसके लिए यह जरूरी है कि हम समाज के प्रति स्वयं को उत्तरदाई बनाना सीखें।
उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तैयार हस्तलिखित समाचार पत्र एवं सेवालया की 30वीं वार्षिक रिपोर्ट जारी की। उन्होंने सेवालया में कार्यरत बेस्ट कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया।
स्वागत भाषण वी. मुरलीधरन तथा धन्यवाद ज्ञापन सेवालया के सलाहकार अमरचंद जैन ने दिया। कार्यक्रम में अधिवक्ता सुंदर मोहन, जिला जज अरिवुमति, तिरुवल्लूर जिले के लीगल सेल की सचिव सरस्वती सहित कई लोग मौजूद थे।
Leave a Reply