सभी समुदायों के लोगों को एक साथ लाने की जरूरत: नंदकुमार

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

भी समुदायों के लोगों को एक साथ लाने की जरूरत है, तभी देश का विकास संभव होगा। अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीएसटी) द्वारा गुरुवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास कैंपस (आईआईटी) के दौरे के दौरान एनसीएसटी के चेयरमैन नंदकुमार साई ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी बहुत ही बुद्धिमान हैं बस उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत है।

आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर भास्कर रामामूर्ति सहित इंस्टीट्यूट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। एनसीएसटी के चेयरमैन नंदकुमार साई के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अनुसूइया यूकी, हरिकृष्णा दामोर, हर्षदभाई चुन्नीलाल वसवा, माया चिंतमनिवंते, केन्द्रीय संयुक्त सचिव शिशिर कुमार राठो, निदेशक ललित लता और वरिष्ठ जांचकर्ता आर.एस. मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *