शहरी विद्यार्थियों के लिए दून स्कूल में ‘समर लीडरशीप प्रोगराम
आईएनएन चेन्नई@infodeaofficial;
दून स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड द्वारा, युवा छात्र – छात्राओं में बहुमुखी वैश्विक नेतृत्व -ग्लोबल लीडरशिप के विकास के उद्देश्य से 2 जून से 16 जून, 2018 तक विद्यालय परिसर ( कैम्पस ) में ‘आवासीय -समर ञ्च दून लीडरशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इस नेतृत्व – विकास कार्यक्रम में कक्षा नौ – 9 से बारह -12 के छात्र – छात्रओं को सक्रिय, चिंतनशील, समग्र वैश्विक दृष्टि से संपन्न तथा समर्पित गहन मनोरंजन परक प्रशिक्षण व्यक्तिगत क्षमता एवं मनोदशा के अनुरूप अत्यंत कुशल विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाता है।
आवेदन की अंतिम तिथि अप्रैल 30,2018
ग्लोबल नेतृत्व विकास के इस आवासीय कार्यक्रम में (बौद्धिक – संवाद) नेतृत्व -विकास – परक केस स्टडीस, डिज़ाइन थिंकिंग, क्रिएटिव एक्सपीरियएंशल लर्निंग(परिकल्पनात्मक चिन्तन, रचनात्मक प्रयोगधर्मी अध्ययन ) मोटीवेशनल लेक्चर्स (प्रेरक व्याख्यान ), आउटडोर एडवन्चर्स (रोमांचकारी अभियान ) स्वाध्याय एवं इंटरएक्शन ( सामूहिक – सक्रिय-संवाद ) जैसी विशिष्ट गतिविधियाँ एवं अध्ययन निष्पादित की जाती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र समुदाय को इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, दर्शन एवं अर्थशास्त्र से संबंधित अंतरअनुशासनिक शिक्षा का नवोन्मेषी परिचय कराया जाएगा जिससे छात्र – छात्रओं की चिन्तन दृष्टि एवं दिशा को व्यापक और गहन बोध प्राप्त हो सके।
इस नेतृत्व विकास कार्यक्रम के द्वारा लड़के एवं लड़कियों में यह जागरूकता एवं जिज्ञासा पैदा करनी है कि विकासशील समाज में इक्कीसवीं सदी के सन्दर्भ में उत्तरोत्तर वृद्धि उन्मुख वैश्विक जगत के लिए सफल नेतृत्व गुणों की पहचान एवं विकास साकार हो । इस दून लीडरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत दून स्कूल के अनुभवी अध्यापक, एल्युम्नाई (पूर्व छात्र ) एवं विशिष्ट अतिथि विद्वान् विभिन्न विषयों एवं गतिविधियों का शिक्षण एवं संचालन करेंगे ।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्कुल के प्रधानाध्यापक मैथ्यू रेगट, ने कहा है कि “समर एट दून प्रतिभागी छात्र एवं छात्रओं में रचनात्मक गुणों के विकास एवं विशिष्ट अनुभवों से परिचय कराने के साथ उनमें आवश्यक आत्मविश्वास एवं कई अन्य गुणों को स्पन्दित करता है जिससे वो जीवन के कर्मक्षेत्र, नेतृत्व सेवाभाव एवं संतुष्ट जीवन प्राप्ति करने में हरसंभव समर्थ हों।
रेगट ने कहा कि “दो सप्ताह लंबा दून नेतृत्व विकास कार्यक्रम आश्वासन देता है कि प्रतिभागी छात्र – छात्राएं इस ग्रीष्मकालीन कैंप में एक रोमांचकारी चुनौतीपूर्ण बौद्धिक अनुभव प्राप्त करेंगे। साथ ही ‘समर एट दून में विभिन्न परिवेशों के छात्र – छात्रओं से स्वस्थ मित्रता, सृजनात्मक आदानप्रदान और अनुभवी, विशेषज्ञों से गहन जीवन अनुभव का आनन्दलोक साझा करेंगे।
‘समर लीडरशिप प्रोग्राम- दून स्कूल – 2018 की विस्तृत जानकारी के लिए ,
संपर्क करें।
ई -मेल, सुश्री आबिया कजि़लबाश-समर.दून@दून स्कूल.कॉम या दूरभाष +91-135 – 2526516