शकाला उत्सव ’19-सरित समरक्षणम

Shreya Jain, INN/chennai, @shreyaj44299583
रिस्थितियों का फायदा उठाओं वर्ना पीछे रह जाओगे हमे मौजूद परिस्थितियों का फयदा उठाना चाहिए और अपने लिए बेहतर जींदगी हांसिल करनी चाहिए। श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासून जैन महिला कॉलेज में गुरुवार को ‘शकाला उत्सव 19-सरित समरक्षणम’ के उद्घाटन के मौके पर अभिनेता विनीत राधाकृष्णन ने कहा कि अगर हम मौजूद परीस्थितियों का फयदा नहीं उठाते हैं तो कोई और उठा लेगा। इसलिए हमे अवसरों को ध्यान से समझना चाहिए और उसका फायदा उठाना चाहिए। जरूरी नहीं कि हर अवसर आपके लिए फायदेमंद हो, इसलिए अपना विवेक इस्तमाल कर अवसर चुनना चाहिए। इस मौके पर संगीत नीर्देशक रैहानाह  ने कहा कि युवा दिमाग को केवल भौतिक दुनिया और उसकी भौतिकता में गुम नहीं होना चाहिए। सबसे जरूरी है कि अपने जीवन का स्तर बेहतर करें हमारा यह भी प्रयास रहना चाहिए कि हम अपने साथ अपने परिवार व औरो की भी सेवा कर सकें। 
कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नदियों को बचाने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में ३०० से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित थे। इस मौके पर कॉलेज के सचिव अभय कुमार जैन और संयुक्त सचिव अशोक कुमार मेहता, कॉलेज की प्रिंसिपल डा. बी. पूर्णा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *