वैश्विक बाजार की प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिए प्रयास जरूरी
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
आइआइटी मद्रास में गुरुवार को पैन आइआइटी मीट के तीसरे संस्करण की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम 2 फरवरी तक चलेगा। यह पहला मौका है जब आइआइटी मद्रास इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है।
कैंसर पर केंद्रित इस सम्मेलन में आइआइटी, आइआइएससी एवं आइआइएसइआर के वैज्ञानिकों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान समुदाय इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेगा।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मेहता फैमिली फाउंडेशन के संस्थापक एवं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि वैश्विक बाजार की प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिए देश को अभी काफी प्रयास करना है। इस तरह के आयोजनों से निश्चित रूप से देश को लाभ होगा।