वीआईटी की काउंसलिंग में उमड़ा प्रवेशार्थियों का हुजूम
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
अभियांत्रिकी के क्षेत्र में दक्षता का पर्याय बन चुके वेलूर इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) का प्रवेश परिणाम घोषित होने के बाद 9 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। गौरतलब है कि 10 से 21 अप्रैल तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर वीआईटीईईई-2019 नाम से आयोजित परीक्षा में लगभग 162000 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 9 मई से लेकर 15 मई तक वीआईटी के वेल्लूर, चेन्नई, अमरावती तथा भोपाल चारों केंद्रों पर प्रवेशार्थियों का हुजूम लगना शुरू हो गया चुका है। इसके तहत 10,000 तक रैंक तक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों की काउंसलिंग 9 मई को आयोजित हुई। वीआईटी के चेन्नई परिसर में आयोजित पहले दिन की काउंसलिंग के दौरन वीआईटी के उपाध्यक्ष डॉ जी वी सेलवम ने 96वीं रैक हासिल करने वाली नंदिनी श्रीकांत समेत कई विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र प्रदान किया। इस दौरान वहाँ चेन्नई परिसर के कुलपति डॉ. एन.संबंदम, डीन डॉ.वी.एस. कंचना भास्करन, अतिरक्ति कुलसचिव डॉ.पी.के. मनोहरन और प्रवेश प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक डॉ. टी. पलनीराजन मौजूद थे।