विद्यार्थियों में उद्यमिता के विकास को मिलेगा बल

न्यूजेन इनोवेशन एंड इन्टरप्रीन्यूरशिप डवलप्मेंट सेंटर की शुरुआत

आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial

सआरएम इनोवेशन एंड इन्कूबेशन सेंटर की ओर से न्यूजेन इनोवेशन एंड इन्टरप्रीन्यूरशिप डवलप्मेंट सेंटर की शुरुआत की गई। वर्तमान में 7 स्टुडेंट्स तथा एलुमनी कंपनी को इस सेंटर में जोड़ा गया है। इसके अलावा 20 से अधिक स्टुडेंट स्टार्टअप्स इससे शीघ्र ही जुड़ेंगे।

यह केंद्र विद्यार्थियों में उद्यमिता का विकास करेगा। यह ऐसा तंत्र विकसित करेगा जो उभरते हुए स्टार्टअप को मदद करेगा ताकि वे अपने विचारों को मूर्त रूप दे सके। साथ ही विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षित करेगा। वे तकनीकी तथा व्यावसायिक मदद करेंगे।

इस साल यह केंद्र दस विद्यार्थियों को अनुदान देगा। युवा स्टार्टअप के लिए प्रतिवर्ष 30 लाख रुपए का निवेश किया जाएगा। इस राशि से इकोसिस्टम तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा।

80 स्टार्टअप ने इस कोष के लिए आवेदन किया है। इनमें से चार टीम को एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में अनुदान दिया गया। इस मौके पर वाइस चांसलर संदीप संचेती, डा.नवीन वशिष्ठ, डा.एस.बी.सरीन तथा डा.मुतमिझसेल्वन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *