विद्यार्थियों द्वारा, विद्यार्थियों का और विद्यार्थियों के लिए ही है सारंग: भास्कर राममुर्ति

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

ईआईटी मद्रास का सांस्कृतिक महोत्सव सारंग विद्यार्थियों द्वारा, विद्यार्थियों का और विद्यार्थियों के लिए महोत्सव है। यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर भास्कर राममुर्ति ने कहा कि सारंग के आयोजन के लिए 1,200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने काम किया है जो उनके लिए एक बेहतर अनुभव रहा है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा, विद्यार्थियों का और विद्यार्थियों के लिए ही है। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 70 के दशक से ही किया जा रहा है।

बताते चलें कि 9 जनवरी से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा कार्यक्रम होंगे जिसमे 500 कॉलेजों से तकरीबन 70 हजार लोगों का इस कार्यक्रम में शामिल होना तय माना जा रहा है। विदित हो की कर्नाटक के मशहूर संगीतकार नित्याश्री महादेवन के संगीत से 9 जनवरी को कार्यक्रम की शुरूआत होगी। उक्त आयोजन में शामिल आईआईटी मद्रास की सांस्कृतिक सलाहकार प्रोफेसर नंदिता दास गुप्ता ने बताया कि हर साल विद्यार्थी अपने रुचि के हिसाब से इसके आयोजन और कार्यक्रम में बदलाव करते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो से प्रमुख हस्ति, रत्न पाठक शाह, धु्रव सेहगल, अश्विन संघी, एस. सौम्या, प्रजक्ता कोलि, अनु अग्रवाल और शिप्रा खन्ना जैसे नाम शामिल हैं। ज्ञात हो आईआईटी मद्रास अपने तकनीक के बारे जिस प्रकार से विख्यात है उसी प्रकार से इस कार्यक्रम द्वारा संस्थान के विद्यार्थियों के कला व कलाकार को भी ख्याती मिलती है। दक्षिण भारत का इंटर कॉलेजिएट, सेमी प्रोफेसनल डांस काम्पिटिशन 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

 

वही आईंआईटी मद्रास के डीन एमएस शिवकुमार ने कहा कि सारंग बैनर के अंतर्गत प्रत्येक साल हम इस कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण, कैंसर जागरुकता, जल संरक्षण आदि समेत सामाजिक अभियान भी चलाते हैं। इस साल भी हम लर्निग एंड एजुकेशन एक्सेसिब्लिटि प्रोजेक्ट चला रहे हैं जिसका मकसद उन गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा संबंधित उन सुविधाओं को पहुंचाना है जिससे वह अबतक वंचित रहे हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *