मेडिकल व बीडीएस काउंसलिंग शुरू

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

मंदूरार गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी व मेडिकल कॉलेज परिसर में मंगलवार को एमबीबीएस व बीडीएस की काउंसलिंग शुरू हुई। मंत्री सी. विजयभास्कर ने सामान्य काउंसलिंग की विधिवत शुरुआत की। नीट के नतीजे आने के बाद ही तमिलनाडु में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

ऑनलाइन आवेदन 7 से 20 जून तक चले। फिर प्रमाणपत्रों की पुष्टि की गई। छह जुलाई को रैंक लिस्ट जारी की गई और 8 जुलाई को स्पेशल काउंसलिंग शुरू हुई।

इस कड़ी में नीट में 685 से 610 अंक अर्जित करने वाले 103 विद्यार्थियों को बुलावा भेजा गया था। विशेष कोटा में रिक्त सीटों को जनरल कोटे में अंतरित किया गया है। यह काउंसलिंग 13 जुलाई तक चलेगी।

मंत्री ने इस मौके पर कहा कि एमबीबीएस में इस साल 350 अतिरिक्त सीटें हमने हासिल की है। अन्य राज्यों की तुलना में हमें अधिक सीटें मिली हैं।

अन्य राज्यों के 218विद्यार्थियों ने किया आवेदन
एमबीबीएस में दाखिले के लिए अन्य राज्यों के 218 विद्यार्थियों के आवेदन करने की खबर है। इनके नाम सरकारी कोटे की वरीयता सूची में है। फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रवेश पर नकेल कसने के लिए सरकार ने ठोस उपाय किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया नीट पर आधारित है। अगर एक विद्यार्थी एक से अधिक राज्य में भर्ती के लिए आवेदन करता है तो वह अयोग्य करार कर दिया जाएगा। तमिलनाडु में फिलहाल में 3968 सरकारी सीटें और 852 प्रबंधन सीटें हैं। आल इंडिया कोटे की 350 सीटें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *