माता-पिता ने जानी पैरेंटिंग की कला
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
थाइरोकेयर तथा ब्रांड अवतार ने आर्ट आफ पैरेंटिंग के आठवें संस्करण का आयोजन किया। यह बदलते समय के लिए अद्भुत पैरेंटिंग कॉन्क्लेव था। कार्यक्रम का आयोजन एत्तिराज महिला महाविद्यालय में किया गया। इस नई पहल के जरिए पैरेंटिंग की चुनौतियों का समाधान निकाला गया।
इस आयोजन में सत्यभामा इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी का भी सहयोग रहा। इसमें पैरेंटिंग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई ताकि अच्छे अभिभावक बन सकें। बच्चे अच्छे बन सकें। इस दौरान कई सवालों तथा विषयों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने अभिभावक की रणनीति बदलने की जरूरत पर बल दिया।
थाइरोकेयर के सीईओ डा.वेलुमणी अरोकियास्वामी ने कहा इस कार्यक्रम के जरिए अभिभावकों की कई गलत अवधारणाओं को स्पष्ट किया गया ताकि देश के भविष्य के माइंड को आकार दिया जा सके। इस मौके पर ब्रांड अवतार के सीईओ हेमचंद्रन ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रेरक उद्बोधन, टाक शो, पैनल चर्चा, परिचर्चा सत्र का भी आयोजन हुआ।
इससे अभिभावकों को स्थिति से निपटने के तरीकों की जानकारी प्राप्त हुई। इस मौके पर ईरोड महेश, नीया नाना गोबीनाथ, श्यामला रमेश बाबू मारन उपस्थित थे।